टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनके भाई वतन ढाका ने इस आशय की पुष्टि की. सोनाली के निधन की सूचना मिलते ही परिवार गोवा के लिए रवाना हो गया. बता दें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें हरियाणा स्थित हिसार (Hisar) जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था हालांकि वह ये चुनाव हार गईं थी. सोनाली के सामने साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस नेता रहे कुलदीप बिश्नोई प्रत्याशी थे.